जिग्नेश मेवानी का मोदी पर बड़ा हमला, जानें क्या कहा ?
अहमदाबाद। गुजरात में शराब बंदी सिर्फ नाम-नाम की है, शराब बंदी के बावजूद आज भी गुजरात में शराब मिलना बेहद आसान बात है. मोदी जी सारे देश को घूम घूम कर बताते हैं कि गुजरात मे शराब बंद है लेकिन इस बात की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इन हकीकत को जानते हुए जिग्नेश मेवानी ने शराब तस्करी के खिलाफ अपनी जंग शुरू कर दी है. बता दें कि जिग्नेश मेवाणी वडगाम से विधायक हैं. जिग्नेश इन दिनों शराब बंदी के लिए सभा कर रहे हैं, छापा मार रहे हैं, थाना का घेराव कर दबान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही जिग्नेश गुजरात की शराब तस्करी को बीजेपी नेताओं से भी जोड़ रहे हैं.
गुजरात की शराब तस्करी को लेकर जिग्नेश बीजेपी नेताओं पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. जिग्नेश ट्वीट के जरिए लगातार बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे हैं. जिग्नेश ने अपने एक ट्वीट में बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”दोस्तों गुजरात में शराब बंदी होने के बावजूद भी हर साल गैर कानूनी रूप से 25,000 करोड़ का शराब बेचा जा रहा है तो ये पैसा किसके पास जा रहा है?
1) नरेंद्र मोदी
2) अमित शाह
3) विजय रूपानी
जिग्नेश ने अपने एक और ट्वीट में लिखा था कि, ”दोस्तों गांधीजी के गुजरात में दारु खुलेआम मिल रहा है, आज गोमतीपुर में दारु के अड्डे से परेशान जनता और मैंने गोमतीपुर पोलिस स्टेशन का घेराव किया और ये सारे दारु के अड्डे को 24 घन्टो में बंद करने का आहवान किया है.”
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए जिग्नेश ने अपने एक और ट्वीट में लिखा था कि, ”साहेब के साहेब के साहेब को भी कह देना की गुजरात में दारु के अड्डे बंद करने पड़ेगे वरना गांधी के गुजरात में इतना दम है कि विधानसभा में 99 सीट मिले है पर लोकसभा के चुनाव में 9 सीट पर आ जाएंगे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे.”
बता दें कि 1960 में जब महाराष्ट्र से अलग होकर गुजरात वजूद में आया तब से ही वहां शराब पर पाबंदी है. यही वजह है कि गुजरात को ड्राई स्टेट भी कहा जाता है.
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…