जिन्होंने गोलियां दागी उनपर कार्रवाई नहीं, हम रोज़गार मांगे तो FIR- जिग्नेश
By- Aqil Raza
गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है. कर्नाटक में होने वाली पीएम मोदी की रैली को बाधित करने की सलाह देने का आऱोप लगाते हुए जिग्नेश के खिलाफ बीजेपी ने एफआईआर दर्ज कराई है,
दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब उनसे कर्नाटक चुनाव में युवाओं के रोल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने जवाब में पीएम मोदी के खिलाफ सख्त टिप्पणी कर डाली. जिग्नेश ने अपने जवाब में कहा, ‘युवाओं का रोल ये हो सकता है कि 15 तारीख को पीएम मोदी की बंगलुरु में जो रैली होने वाली है, उनकी सभा में घुस जाएं और कुर्सियां हवा में उछालें. उनके कार्यक्रम को बाधित कर दें और उनसे पूछें कि 2 करोड़ रोजगार का क्या हुआ?’
वहीं अब बीजेपी द्वारा fir कराने के बाद जिग्नेश ने ट्वीट कर कहा है कि “हमारी और प्रकाश राज की जनसभा को बंध करवाने के लिए काले झंडे और डंडे लेकर बीजेपी के गुंडे ळिवमोगी में आ धमके उनके सामने कोई एफआईर नहीं, जिन्होंने भारत बंद की कॉल में एससी एसटी की छातियों पर गोलियों दागी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, लेकिन हमने 2 करोड़ युवा के लिए रोज़गार मांगा तो एफआईआर”
इसके अलावा जिग्नेश ने पीएम मोदी के अंबेडकर प्रेम को फर्जी बताते हुए कहा कि ‘जुबा पर अंबेडकर दिल में मनू’ जिग्नेश ने पीएम की उस बात का जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने अंबेडकर के लिए किए गए कामों का बखान किया था।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…