Home Language Hindi कैसा होगा लॉकडाउन 4.0, जानिए कहां जारी रहेगी सख्ती और कहां मिलेगी छूट ?
Hindi - Social - May 17, 2020

कैसा होगा लॉकडाउन 4.0, जानिए कहां जारी रहेगी सख्ती और कहां मिलेगी छूट ?

कोरोना वायरस महामारी के कहर को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगाया गया, जिसका तीसरा चरण आज खत्म हो जाएगा. इसी के साथ ही अब चौथे लॉकडाउन का इंतजार है जिसका रंग-रुप अलग होगा. इस लॉकडाउन में देश के 30 जिलों में सख्ती जारी रह सकती है.

दरअसल, आज 17 मई यानि लॉकडाउन के तीसरे चरण का आखिरी दिन है और इसे 50 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन कोरोना का कहर थमा नही है. मिली जानकारी के मुताबिक, जहां कोरोना का कहर ज्यादा है वहां देश के 30 जिलों में लॉकडाउन की सख्ती रहेगी. जिन राज्यों में सबसे ज्यादा केस है वहां के जिलों में ये सख्ती बरती जाएगी. जिसमें मुंबई, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिले होंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में से मुंबई, सोलापुर, औरंगाबाद, पुणे, नासिक,पालघर और ठाणे में लॉकडाउन की सख्ती जारी रहेगी. वहीं गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में सख्ती बरती जाएगी. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कम छूट के साथ सख्ती जारी रह सकती है. साथ ही तमिलनाडु में कुड्डालोर, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू, अरियालुर, तिरुवल्लूर और ग्रेटर चेन्नई जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा. मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भी लॉकडाउन जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल में हावड़ा और कोलकाता में भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा. राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में भी लॉकडाउन की सख्ती जारी रहने के आसार है. यूपी में आगरा और मेरठ के साथ आंध्र प्रदेश के कुरनुल, तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद, पंजाब के अमृतसर और ओडिशा के बेरहमपुर में भी सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा. ये 30 जिले लॉकडाउन की सख्ती का पालन करेंगे.

गौरतलब है कि आज लॉकडाउन का 53वां दिन है इसके बावजूद देश में कोरोना ने अपना पांव पसार रखा है. इससे पहले लॉकडाउन को 21 दिनों के लिए लगाया गया था. लेकिन कोरोना के कहर बढ़ने की वजह से लॉकडाउन के दूसरे चरण को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया. इसके बाद अब लॉकडाउन दिन का आखिरी दिन आ पहुंचा है. जो अब चौथे चरण के लिए आगे बढ़ चुका है. हालांकि ऐसे में ये देखना होगा कि इस बार किन गतिविधियों में सख्ती और छूट मिलेगी.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !

By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …