तीन तलाक बिल पर बोलीं मायावती: कई गंभीर कमियां हैं कानून बना तो महिलाओं का बढ़ जाएगा शोषण
new Delhi. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सकरार मनमानी करने की आदी हो चुकी है, इसलिए तीन तलाक के मुद्दे पर भी सरकार ने अड़ियल रुख अख्तियार कर लिया है। मायावती ने तीन तलाक विधेयक में कई गंभीर त्रुटियां और कमियां होने का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर यह विधेयक वर्तमान स्वरुप में पारित होकर कानून बन जाता है तो इससे मुस्लिम महिलायें दोहरे अत्याचार का शिकार होंगी। तथा उनका हित होने के बजाय अहित ही होगा.‘
मायावती ने कहा कि तीन तलाक पर प्रतिबन्ध से सम्बन्धित कानून बनाने को लेकर बसपा सहमत है, परन्तु वर्तमान विधेयक में सज़ा आदि का जो प्रावधान किया गया है वह तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिये और भी ज़्यादा बुरा होकर उनके लिये दिन-प्रतिदिन की और भी नई समस्यायें पैदा करेगा जिससे उनका जीवन काफी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा तथा वे शोषण का शिकार होंगी.
GHULAM NABI AZAD ON TRIPLE TALAQ
गुलाम नबी आज़ाद तीन तलाक़ बिल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए…
Gepostet von National India News am Freitag, 5. Januar 2018
बसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बार-बार मनमानी करती है और उसका बुरा नतीजा जनता को भुगतना पड़ता है। चाहे वह नोटबंदी का अपरिपक्व फैसला रहा हो या फिर जल्दबाजी में जीएसटी लागू करने का, अब तीन तलाक के मुद्दे पर भी सरकार ने अड़ियल रुख अख्तियार कर लिया है। सरकार को विपक्ष की सलाह भी माननी चाहिए।
भीमाकोरेगांव हिंसा को लेकर मायावती का BJP, RSS पर हमला
भीमाकोरेगांव हिंसा को लेकर मायावती का BJP, RSS पर हमला#MAYAWATI #BHEEMAKOREGAON #BSP
Gepostet von National India News am Donnerstag, 4. Januar 2018
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…