पद्मावती विवाद: रहस्य बनी नाहरगढ किले की दीवार पर लटकी चेतन सैनी की लाश
जयपुर के नाहरगढ़ किले पर लटकी चेतन सैनी की लाश की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। शव के पास दीवार पर पद्मावती फिल्म के विरोध में लिखे शब्दों ने सबको हैरत में डाल दिया है.
चेतन सैनी की जेब से मिली पर्ची के अनुसार पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है. लेकिन चेतन सैनी ने आत्महत्या से पहले दिवार पर शब्द क्यों लिखे? पुलिस भी यही इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को चेतन की जेब से हिसाब-किताब की कुछ पर्चिया बरामद हुई हैं. जिससे पता चलता है चेतन पर कुछ कर्ज बकाया था. और पुलिस इसी आधार पर मामला आत्महत्या का मान रही है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में लिखी बाते भी इसे आत्महत्या मान रही हैं. लेकिन पत्थरों पर पद्मावती फिल्म के विरोध में लिखी बातों ने सबको बेचैन कर दिया है। पुलिस को हैंडराइटिंग के बारे में एसएफएल रिपोर्ट का इंतजार है।
आखिर यह सब क्यों लिखा गया ? पद्मावती फिल्म के विरोध में लिखे शब्दों से चेतन की मौत का क्या कनेक्शन है? शब्दों को देखकर तो जाहिर होता है कि किसी ने पद्मावती फिल्म के विरोध की एक खौफनाक तस्वीर सबके सामने पेश करके डराने की कोशिश की है!
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…