कुछ बदलाव के साथ रिलीज हो सकेगी पद्मावती, सेंसर बोर्ड ने दी इजाजत
नई दिल्ली। लंबे समय से जारी से विवाद के बाद पद्मावती फिल्म को सेंसरबोर्ड से रिलीज होने के लिए अनुमति मिल गई है। सेंसर बोर्ड ने रिव्यू कमेटी और एवाइजरी पैनल की आपत्तियों को मान लिया है।
हालांकि फिल्म की रिलीज होने की तारिख तय नहीं हुई है। रिव्यू कमेटी ने फिल्म के टाइटल ‘पद्मावती और घूमर डांस पर आपत्ति जताई और इसे बदलने की सलाह दी. जिसे मान लिया गया है. बताया जा रहा है कि बदलाव के बाद बोर्ड फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने पर राजी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का नाम पद्मावती को बदलकर पद्मावत होगा, वहीं इससे पहले भंसाली भी साफ कर चुके हैं कि फिल्म किसी सच्ची घटना पर नहीं बल्कि मलिक मोहम्म्द जायसी की किताब पद्मावत पर आधारित है।
गौरतलब है पद्मवाती फिल्म को लेकर कर्णी सेना ने इतिहास से छेड़छाड़ करने की बात कहकर विरोध जताया था। जिसके बाद बोर्ड ने एक एडवाइजरी पैनल बनाया था. रिव्यू कमेटी और एडवाइजरी पैनल की टिप्पणी मिलने के बाद बोर्ड ने विवाद ख़त्म करने के लिए जरूरी सुझाव पद्मावती के निर्माताओं को बताया जिस पर वो राजी हैं।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…