Home Social Politics नौका में पीएम मोदी और योगी की सवारी, अदिवासियों के लिए 2 वक्त की रोटी भारी!

नौका में पीएम मोदी और योगी की सवारी, अदिवासियों के लिए 2 वक्त की रोटी भारी!

By- Aqil Raza

भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग वाराणसी की मशहूर जगहों की सैर की। प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी में मैक्रों ने देश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विख्यात आध्यात्मिक नगरी काशी स्थित गंगा नदी में नौका की सैर की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

मोदी और मैक्रों के नाव पर सैर करने की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में आईं तो लोग भड़क गए। कुछ यूजर्स ने कहा कि एक ओर महाराष्‍ट्र में किसान आंदोलित हो रहे हैं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री उस पर कुछ बोल ही नहीं रहे।

माहाराष्ट्र के आदिवासी किसानों के पैरों में छाले पढ़ गए, 60 से 70 साल की उम्र में जिन आदिवासियों को आराम करना चाहिए उन्हें अपने हक के लिए 200 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लेकिन बावजूद इसके पीएम वाराणसी के घाटों का दौरा कर रहे थे किसानों की समस्या को लेकर एक शब्द भी कहीं पर नहीं बोला। बड़े अफसोस की बात है कि जिस देश की बहुल्य आबादी परेशान हो उस देश का प्रधान सेवक विदेशी महमान के साथ घाटों की सेर के लिए नकला हुआ था।

पीएम मोदी के इस सफर पर सोशल मीडिया जमकर अलोचना हो रही है, लोगों ने मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए हुंकार भरने कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनाव के दौरान जब इन आदिवासी किसानों से वोट मांगने रानेता जाते हैं तो बड़ी गाड़िया होने के बाद भी थक जाते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के किसानों के 200 किलोमीटर चलने के बाद भी इन नेताओं के चहरे पर कोई शिकन क्यों नहीं आई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…