ती भाजपच्या कट अपयशी काय?
महाराष्ट्र आणि हरियाणाच्या निवडणुकांसह यूपी 11 विधानसभा पोटनिवडणुकीचे निकालही आले असून त्यात समाजवादी पक्षाने जैदपूर विधानसभा जागा भाजपकडून हिसकावून घेतली आहे.. जलालपूरची जागाही बसपाने काबीज केली.. तर भाजपसह बल्हा आणि लखनौ कॅन्ट. 7 सीटें अपने नाम की हैं और अपना दल एस ने प्रतापगढ़ सीट बरकरार रखी है. गंगोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने ज्यादातर राउंड तक पीछे रहने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया. गौरतलब है कि यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन उससे पहले 21 अक्टूबर को 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव सेमीफाइनल की तरह माने गए.

वहीं मायावती हुए चुनावों को लेकर बीजेपी को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं. वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे.

दुसरा ट्वीट 1. हरियाणा की जनता भी बीजेपी सरकार के कुशासन से काफी दुःखी व त्रस्त थी और इनसे मुक्ति चाहती थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया। इससे बीएसपी के समर्पित वोटर तो कतई नहीं डिगे परन्तु अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए.

और तीसरा ट्वीट 2. इसका परिणाम यह हुआ कि बीएसपी इस बार हरियाणा विधानसभा आमचुनाव में सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी, हालाँकि बीएसपी को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं.

तथापि, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा तो काफी दिलचस्प रहा वही 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में होने वाली राजनीति को देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है.
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्याफेसबुक, ट्विटर आणिYouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…