महाराष्ट्रात मुख्यमंत्री होण्यापूर्वी रात्र?
महाराष्ट्रात विधानसभा निवडणुकीत बहुमत मिळूनही भाजप आणि शिवसेनेतील वाद संपत नाही.. मुख्यमंत्रिपदावरून सुरू असलेल्या गदारोळात दोन्ही पक्ष सरकार स्थापनेचा फॉर्म्युला ठरवू शकलेले नाहीत.. इस बीच बीजेपी और शिवसेना ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की.

बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुबह करीब 11 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. दूसरी तरफ शिवसेना की तरफ से दिवाकर राउत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा. हालांकि मुलाकात के बाद दिवाकर राउत ने कहा कि वह राज्यपाल को दिवाली की बधाई देने आए थे. राज्यपाल से राजनीतिक मुद्दे पर कोई भी बातचीत नहीं हुई. इस बीच एक निर्दलीय विधायक ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बिना किसी शर्त समर्थन देने की घोषणा की है.
युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ने रविवार को मुख्यमंत्री को सरकार बनाने के लिए लिखित रूप से समर्थन देने की घोषणा की. राणा अमरावती के बदनेरा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मुख्यमंत्री की राज्यपाल से होने वाली मुलाकात के बारे में कहा था कि अभी कोई एजेंडा तय नहीं है लेकिन इस मुलाकात में निश्चित रूप से सरकार गठन पर बातचीत होगी. मुख्यमंत्री राज्यपाल को मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे सकते हैं. विशेष रूप से अगली सरकार बनाने की दावेदारी पेश करने की संभावना के बारे बताया.

मालूम हो कि इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से 50:50 के फॉर्म्यूले पर लिखित में आश्वासन मांगा था. इसमें दोनों दलों की तरफ से 2.5 वर्ष 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री का पद संभालने की बात भी शामिल थी. लेकिन वक्त गुजरता गया मीटिंग भी खत्म हो गई लेकिन चर्चा के दौरान आदित्ये ठाकरे का मुख्यमंत्री बनने का जिक्र कहीं नहीं हुआ.और ना 2.5 साल के कार्यकाल की चर्चा हुई.
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्या फेसबुक, ट्विटर आणि YouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…