Home Language Hindi राजस्थान की लड़ाई ऑडियो पर आई, अब SIT,SOG,ACB करेगी मामले की जांच
Hindi - Political - Politics - July 19, 2020

राजस्थान की लड़ाई ऑडियो पर आई, अब SIT,SOG,ACB करेगी मामले की जांच

कांग्रेस आपसी मतभेद को लेकर पूरी तरह उलझी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट ने बीजेपी में जाने से साफ इंकार कर दिया है। लेकिन इसी सब के बीच ऑडियो लीक का मामला भी काफी तुल पकड़ रहा है जिसको लेकर राजस्थान सरकार ने टेप कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी के मुखिया सीआईडी के एसपी विकास शर्मा होंगे। एसआईटी में एंटी करप्शन ब्यूरो, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के एसपी स्तर के अधिकारी होंगे। यानी एसआईटी एसओजी, एसीबी और एटीएस के अधिकारियों को मिलाकर बनाई गई है।

साथ ही साथ राजस्थान में गहलोत सरकार टिकेगी या गिरेगी, इसे लेकर सियासी समीकरण और उलझते जा रहे हैं। इस बीच फोन टैप मामले ने कई परेशानी बढ़ा दी है, कांग्रेस ने इसका आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है। जबकि बीजेपी ने इससे पल्ला झाड़ते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

गिरफ्तार आरोपियों ने वॉइस सैंपल कोर्ट के आदेश के बाद भी देने से इनकार कर दिया है। अशोक सिंह और भरत मलानी ने सैंपल देने से इनकार कर दिया है। अब राजनीति इस बात की चल रही है कि किसने टेप केस को मंजूरी दी थी। इसे देखते हुए बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है।

बता दें, जो ऑडियो टेप वायरल हुआ है वह विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने केस दर्ज कराया है। सरकार का कहना है कि विरोधी उनकी सरकार को गिराने के लिए डील कर रहे थे। इसी मामले में शनिवार को संजय जैन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां बाद में कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया।

विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन ऑडियो क्लिप सामने आए हैं, इन ऑडियो क्लिप में संजय जैन नाम के एक शख्स की आवाज होने का दावा भी किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में संजय जैन को कोर्ट में पेश किया गया और उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। अब देखने वाली बात ये होगी की राजस्थान में चल रहे इस सियासी संकट में किसी नईया पार लगती है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…