हिंसा के बीच भी एकता का माहौल कायम
देश में आखिरकार नफरत फैलाने वाले मंसूबो पर एक-दूसरे के प्रति भाईचारे ने इसको नाकामयाब साबित कर दिया है. देश में भले ही 40 जाने चली गई हो लेकिन भाईचारा अब भी जिंदा है और इसके जीवंत सबूत उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के लोग है. जहां सबकुछ जलकर खाक हो गया लेकिन लोगों के बीच एकता, प्रेम और विश्वास अब भी बरकरार है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में कही हिंदू-मुसलमानों को बोल रहे है कि आप चैन से सोइये, रखवाली हम करेंगे, तो कही मुसलमान हिंदुओं को कड़ी सुरक्षा देकर उनकी शादी संपन्न करा रहे है. कही बहुजनों ने मुसलमानों की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा रखी है तो कही मुस्लमानों ने हिंदुओं के मंदिर बचाने में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. ऐसे में नफरत फैलाने वालो के मंसूबे पर साफ पानी फिरता नज़र आ रहा है.
वहीं जाफराबाद, चांदबाग समेत कई इलाकों से खबरे आई है कि मुसलमान हिंदुओं को बोल रहे है कि आप सो जाइये भाई पहरा हम देंगे. तो कही हिंदू उनके लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे है. यह है हमारा असली हिंदोस्तान. जो इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर खड़ा है. लेकिन कई उपद्रवी इसे राख कर देना चाहते है. लेकिन जब तक लोगों में एक-दूसरे के प्रति भाईचारा है, इंसानियत है तब तक दुनिया के कोई भी नापाक मसूंबे अपने इरादों में सफल नही हो पाएंगे.
बता दें कि दे बीजेपी के एक नेता के भड़काऊ बयान ने देश में हिंसक माहौल पैदा कर दिया है जिसकी चपेट में अब तक 40 जाने आ चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल है. कई इलाके तहस-नहस कर दिए गए और लोगों ने अपने घर-परिवार खो दिए. इसके बावजूद इस आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है. जो यहां के प्रशासन और कानून पर सीधे सवाल खड़े करते है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटरऔर यू-ट्यूबपर जुड़ सकते हैं.)
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…