सिंधिया के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर लटकी तलवार!
मध्यप्रदेश में होली के दिन सियासत फिर गर्माती और तेज होती नजर आई है. जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है… राजनीतिक गलियारों में तभी से सरगर्मियां तेज हो गई है. संसद से सड़कों तक एक ही नाम की चर्चा जोरो पर है जो है ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम जिन्होंने होली के दिन मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया. इस्तीफा देने के 20 मिनट बाद ही कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें बर्खास्त कर दिया. और इसी के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है.
हालांकि, कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि उनके पास बहुमत है और सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं है. कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने दावा किया कि कुछ बीजेपी के विधायक भी उनके संपर्क में हैं. वही बुधवार सुबह जब शोभा ओझा से मध्य प्रदेश की स्थिति के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में हम बहुमत साबित करने को तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ विधायकों को बेंगलुरु ले जाया गया है, जिन्हें मिसलीड किया गया है. लेकिन हम हर किसी के संपर्क में हैं. इसके साथ ही शोभा ओझा ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी के कुछ विधायक भी हमारे संपर्क में हैं.
वहीं दूसरी ओर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक की पॉलिसी अपना रही है और ये लोकतंत्र की साफतौर पर हत्या है. ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके जाल में फंस चुके हैं. लेकिन उन्हें जल्द ही इसका अहसास हो जाएगा. मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने आगे कहा कि बीजेपी उन्हें अपने मुताबिक इस्तेमाल करके पार्टी से निकाल देगी.
अब इस सियासी हंगामें के चलते निर्देशक अनुभव सिन्हा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किए. जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चुनाव बंद कर देना चाहिए, IPL Auction टाइप का कुछ शुरू कर देना चाहिए, इससे चुनाव का पैसा भी बचेगा और हमारा टाइम भी। ढेर सारी भाषण और रैली भी नहीं करनी होगी, देश सेवा में स्वयं को समर्पित करने के लिए समय भी रहेगा, ठीक है?
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की कई महीनों की कोशिशों के बाद भी उन्हें राहुल गांधी से बात करने की अपाइंटमेंट नही मिली. ज्योतिरादित्य के करीबी नेता प्रद्दोत माणिक्य देबबर्मा ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि सिंधिया के 21 समर्थक विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सिंधिया आज दोपहर 2 बजे बीजेपी में शामिल होंगे. इससे पहले वह 12.30 बजे होने वाले थे लेकिन अब डेढ़ घंटे की देरी के बाद वह 2 बजे बीजेपी में शामिल होने की प्रक्रिया को पूरी करेंगे.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटरऔर यू-ट्यूबपर जुड़ सकते हैं.)
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…