चिदंबरम के बेटे की गिरफ्तारी पर भड़की कांग्रेस बोली- पार्टी डरने वाली नहीं
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बीजपी किसी भी तरह छोड़ने की तैयारी में नहीं है। आखिर सीबीआई ने कीर्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आईएनएस मीडिया केस में घिरे कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान सामने आया है।
सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस पी चिंदबरम और उनके परिवार के खिलाफ लिए जा रहे प्रतिशोध से विचलित होने वाली नहीं है। हम लगातार सच को सामने लाने का काम करते रहेंगे। कार्ति के गिरफ्तार होने पर वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- मेरा मानना है कि किसी को भी खुद को देश के कानून से ऊपर नहीं समझना चाहिए। यदि भ्रष्ट लोग जेल जा रहे हैं और कानून अपना काम कर रहा है तो मुझे नहीं लगता कि किसी पार्टी को प्रतिशोध की बात कहनी चाहिए। यह कानून है प्रतिशोध नहीं।
वहीं इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी कार्ति चिंदबरम के पक्ष में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे।
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…