सोनिया गांधी की आज बड़ी बैठक, 18 विपक्षी दल करेगा केंद्र की घेराबंदी!
देश में कोरोना के बीच अब सियासत का दौर जारी है, जहां श्रमिकों के पलायन को लेकर घमासान मचा हुआ है. जिसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज विपक्ष के नेताओं के साथ 3 बजे बैठक करेंगी. यह 18 विपक्षी दलों की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों के साथ हो रहे बर्ताव और मजदूरों की घर वापसी को लेकर एजेंडा तैयार किया जाएगा.
दरअसल, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर ये बैठक हो रही है. जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके नेता एमके स्टालिन समेत 18 राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बैठक में डेरेक ओ ब्रायन भी होंगे. इस बैठक में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और एके एंटनी भी उपस्थित होंगे.
गौरतलब है कि ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है. विपक्षी दल की राजनीतिक सरकारें केंद्र के खिलाफ एक एजेंडा इसलिए भी ला रही है कि लॉकडाउन के तहत श्रमिकों के लिए केंद्र की कोई तैयारी नही थी, इसको मानने के वजह केंद्र ने सारा दोष राज्य सरकारों पर डाल दिया. वहीं जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी कुछ देर बाद बैठक में हिस्सा लेंगी. बहरहाल, अम्फान तूफान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मच गई, जिसके चलतके ममता बनर्जी शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ बंगाल में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.
बता दें कि इस बैठक में कोरोना और लॉकडाउन के चलते श्रमिकों पर मार और केंद्र सरकार की लापरवाही पर चर्चा होगी. साथ ही सभी विपक्षी दलएक सामूहिक रणनीति को लेकर सामने आऐंगे. लिहाजा अब देखना ये होगा कि सोनिया गांधी की ये बैठक कितनी सफल होती है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !
By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …