Home Social रजनीकांत ने किया राजनीति में उतरने का ऐलान, बदहाल सिस्टम को बदलने का किया दावा
Social - State - December 31, 2017

रजनीकांत ने किया राजनीति में उतरने का ऐलान, बदहाल सिस्टम को बदलने का किया दावा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्मी दुनिया के बाद अब राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। रजनीकांत की इस पारी की शुरुआत करने के बाद तमिलनाडू में एक नई राजनीति पार्टी का जन्म हो गया है। पिछले काफी दिनों से रजनीकांत के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने ऐलान किया है कि वो तमिलनाडू में होने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 2019 के संसदीय चुनाव में उतरने का निर्णय वो उसी वक्त लेंगे।

रजनीकांत ने यह भी दावा किया है कि अगर वह सत्ता में आने के बाद तीन साल में जनता से किए वादे पूरे करने में नाकाम होते हैं तो इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वो कायर नहीं है इसलिए पीछे नहीं हटेंगे, वो अपने कर्तव्यों के साथ आगे बढ़ेंगे, तमिलनाडू की जनता को नीचें नहीं जाने देंगे।

साउथ के सुपर स्टार ने कहा, मुझे अपनी पार्टी में कैडर नहीं गार्ड चाहिए जो गलत होने से रोक सकें. मैं उनका सिर्फ सुपरवाइजर रहूंगा। रजनीकांत ने कहा कि वो सत्ता की लालच में राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का पद मेरे पास बहुत समय पहले आया था।लेकिन मैं इससे दूर रहा।“

रजनीकांत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां सब कुछ बदलने की जरुरत है और वह अब समय आ गया है. हम सिस्टम बदल देंगे। मैं सुशासन को सुनिश्चित करना चाहूता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी का मार्गदर्शक नारा होगा, “अच्छा करो, अच्छा बोलो तो केवल अच्छा ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…