Home Social सहयोगी दलों ने बीजेपी को दिखाई आंख

सहयोगी दलों ने बीजेपी को दिखाई आंख

यूपी लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद लगातार बीजेपी के अंदर बगावती सुर सुनाई दे रहे हैं। बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है। और राज्यसभा में बीजेपी के खिलाफ़ मत देने का मन बना लिया है। सुत्रों के मुताबिक अपना दल के नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल अपने पार्टी के नौ विधायकों के साथ बैठक करेंगी, बैठक में यह तय होगा कि राज्यसभा में अपना मत एनडीए को देना चाहिए या किसी विपक्षी दल को देना है। उधर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने से साफ इन्कार कर दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने साफ तौर पर कह दिया है 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में एनडीए को वोट नहीं करेंगे। और अगर गठबंधन से कोई बात करना चाहे तो अब नहीं हो सकती बात अब सीधे हाईकमान अमित शाह जी से ही हो सकती है।

उधर आंध्र प्रदेश की सरकार में गठबंधन में टीडीपी बीजेपी से बाहर हो चुकी है। टीडीपी के बीजेपी से बाहर होने से पार्टी को खासा नुकशान हुआ है, लोकसभा चुनाव के दौरान आंध्र प्रदेश ने विशेष दर्जा के मांग को लेकर टीडीपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन बनाई थी, जिसपर बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, इसी वज़ह से टीडीपी ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया, उधर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक महोत्सव के दौरान बयान दिया कि 2019 में भारत को मोदी मुक्त करना है। और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा

हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…