RSS ने प्रो. विवेक कुमार की फर्जी फोटो बनाकर की वायरल, उसके बाद प्रोफेसर ने क्या कहा वो जानिए ?
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो ने आरएसएस के झूठ और फर्जीबाड़े की पोल खोल दी है. इस फोटो की सच्चाई जानकर अगर आरएसएस को झूठ की फैक्ट्री कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. दरअसल आरएसएस द्वारा एक फोटो वायरल की गई है जिसमें जेएनयू के प्रोफेसर विवेक कुमार को संघ के किसी कार्यक्रम में बोलते हुए दिखाया गया है.
तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं. कलाकार ने पूरी कोशिश की है फर्जी फोटो को हकीकत का रुप देकर प्रोफेसर विवेक कुमार की छवि बदलने की. तस्वीर के संबंध में प्रोफेसर विवेक कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल के जरिए विरोध जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है….
“मेरी फोटो शेअर करने वाले ने यह क्यों नही बताया कि प्रो. विवेक कुमार किस विषय पर भाषण दे रहे थे और इस कार्यक्रम का शीर्षक क्या था. ना ही सामने बैठे श्रोताओं को दिखाया ? ना ही यह बताया इसी संगठन के एक विंग ने ग्वालियर में मेरे उपर हमला करवाया था. केवल फोटो शेयर करके लोगो को गुमराह न करे…आज मुझे अहसास हो रहा है की मै बहुत बड़ी परसोनालिटी बन गया हूँ…क्योंकि बहुत बड़े बड़े लोग इस फोटो को शेयर कर रहे है. मुझे आशा है की मेरा समाज मेरी आंदोलन के प्रति प्रतिबद्धता एवं सत्य-निष्ठा को अवश्य समझेगा”
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…