Home Social कातिल शंभू रैगर ने लव जिहाद नहीं, अपनी करतूत छुपाने के लिए थी अफराजुल की हत्या
Social - State - January 17, 2018

कातिल शंभू रैगर ने लव जिहाद नहीं, अपनी करतूत छुपाने के लिए थी अफराजुल की हत्या

पिछले दिनों राजस्थान की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना तो आपकों याद ही होगी, कैसे एक आदमी ने लाइव हत्या की और फिर उसका वीडियो वाइरल किया. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शंभूलाल केस की जिसने एक मुस्लिम शख्स को जिंदा जलाकर मार डाला औऱ और हत्या को लव जिहाद का नाम दे दिया। शंभूलाल के खाते मे लाखो रूपये हिंदूवादियों ने जमा करवाये और उसके समर्थन में भी बहुत लोग उतर आए थे। यहां तक की कोर्ट पे भगवा झंडा तक फहरा दिया और उसे हीरो बना कर पेश किया, पर अब जब पुलिस ने जांच के बाद जो खुलासा किया है वो उसे सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी, आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।

पश्चिम बंगाल के मजदूर मोहम्मद अफराजुल की हत्या करने वाले शंभूलाल रेगर के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर की है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शंभूलला के पश्चिम बंगाल की एक युवती से अवैध संबध थे। दो बंगाली मजदूर अज्जू और बल्लू को उस लड़की और शंभूल के इस अवैध संबंध के बारे में पता था।

अच्छाई का नकाब ओढ़े शंभू को डर था कि कहीं अज्जू और बल्लू उसके अवैध संबंधों का कहीं जिक्र न कर दे. बदनामी के डर से बचने के लिए शंभू ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे उन मजदूरों में खौफ पैदा हो और वो यहां से भाग जाएं।

चार्चशीट में कहा गया है कि रैगर ने हत्या से पहले हिंदू कट्टरपंथियों, जम्मू-कश्मीर के आंतकवादियों औऱ मुसलमानें के खिलाफ नफरत वाले तमाम वीडियो देखे थे। रैगर ने अपने 15 साल के भतीजे के साथ एक साल पहले बकरी और मुर्गी का गला काट चुका था और इस घटना की वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर बायरल की थी।

उदयपुर रेंज के आईजी आनंद श्रीवास्वत ने कहा, “’आरोपी ने हत्याकांड के बाद मीडिया का ज्यादा से ज्यादा ध्यान खींचने के लिए विडियो बनाने समेत कई चीजें की थी. वह हत्याकांड के जरिए सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दक्षिणपंथी हिंदुओं के बीच हीरो बनना चाह रहा था.”

राजनगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ का कहना है कि उन्होंने 413 पेज के आरोप पत्र में हत्या के पीछे के मकसद, वीडियो, और उसमें इस्तेमाल की गई चीजों का घटना के सबूत के तौर पर पेश किया गया है उन्होंने इस केस में 68 गवाह भी दिए हैं।

लेकिन सवाल इस बात का है कि कोई कैसे इतनी आसानी से किसी की जिंदगी छीन लेता है इतने खौफनाक तरीके से वारदात को अंजाम देता है जिसे देखकर हर कोई सहम जाता है, और हमारे देश में ऐसे कातिल के लिए चंदा इकट्ठा करके दिया जाता है उसके समर्थन में लोग उतर आते हैं….आखिर किस दौर में जी रहे हम…किस ओर जा रहा है हमारा देश…..क्यों इतना भयानक माहौल पैदा किया जा रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा

हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…