Home Entertainment “Where is Najeeb” मूवी के डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी की कश्मीर में शूट नई वीडियो का पोस्टर लॉन्च
Entertainment - Social - State - March 23, 2018

“Where is Najeeb” मूवी के डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी की कश्मीर में शूट नई वीडियो का पोस्टर लॉन्च

By: Ankur Sethi

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक शादाब सिद्दीकी एक नई परियोजना पर काम कर रहे हैं। इस बार शादाब कुछ नया और मनोरंजक लेकर आ रहे हैं। एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी करने और कश्मीर से हाल ही में लौटे निर्देशक शादाब सिद्दीकी ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपनी एल्बम का पोस्टर जारी did is.

रेडवुड प्रोडक्शन के बैनर तले बन गए इस म्यूजिक एल्बम का नाम हैराह का तेरे मुसाफ़िर हूंहै। शादाब सिद्दीक़ी के निर्देशन में बनने में इस म्यूजिक एल्बम में एक्टर गहना वशिष्ठ और अभिनेता सलमान भट्ट ने परफॉर्म किया है।

गीतकार नदीम अहमद ने लिखे गए बोली पर आसिफ पंजवानी ने अपना संगीत चार चांद लगाने की कोशिश की है। इस एल्बम के गायक हैंअहमद शाद सफ़वी। नीतीश चंद्र ने संपादन कार्य की है। अरबाज़ भट्ट, हमीदा पंजवानी, और खान नसीर खान ने इसे प्रॉड्यूज किया है।

ज्ञात हो की शादाब सिदीकी इसके पूर्व में भी कई बेहतरीन फिल्मों, शॉर्टफिल्मों और म्यूजिक एल्बमों के निर्देशन किए गए हैं। जिनमें जेएनयू के लापता छात्र नजीब पर बनी फ़िल्म शार्ट फ़िल्मWhere is Najeeb” से बहुत ख्याति मिली।

इस एल्बम के बाद शादाब सिद्दीकी का एक बड़ा प्रोजेक्ट सामने आने वाला है। इस प्रोजेक्ट की अहमियत का अंदाज़ा आपको इस बात से पता चलेगा कि इस परियोजना नाम हैटीपू सुल्तान

शादाब सिद्दीक़ी फ़िलहाल कश्मीर की यात्रा से लौट आए, जहां वे अपनी इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे। आने वाले 27 तारिख को यह गीत जी म्यूजिक द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…