शिवसेना का बीजेपी पर हमला जारी, कहा जिसे EVM जिताएगी वहीं जीतेगा, सीएम योगी पर भी कसा तंज
By- Aqil Raza
एक के बाद एक केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना लगातार सरकार पर हमले कर रही है. उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव को लेकर भी शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में निकाय चुनाव में ईवीएम को लेकर सवाल उठाए गए हैं. सामना में लिखा है कि यूपी निकाय चुनाव में कई जगहों पर कोई भी बटन दबाने पर वोट बीजेपी को ही गया.
शिवसेना ने सामना में लिखा, ”आमतौर पर होता तो यह है कि मतदान के बाद क्षेत्र में चाय पर चर्चाएं यह होती थी कि फलां बोर्ड पर किसका कब्जा होगा, कौन मेयर बनेगा, लेकिन अब कुछ और ही नाज़ारा देखने को मिलता है. कल यूपी में चर्चाओं का विषय कुछ और था. लोगों को मतदाताओं के रुख से ज्यादा ईवीएम के रुख का डर सता रहा था. लिहाजा चर्चा यह आम थी कि ईवीएम इन दिनों जो नतीजे उगलती है तो सिर्फ अपने मिजाज से.”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया गया है. सामना में लिखा गया, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब ईवीएम स्पर्श कर मतदान कर बाहर आते है तब ऐसा दावा करते है जैसे भगवान के चरणस्पर्श आशीर्वाद लेकर लौटे हों और जनता को दावे के साथ कहते है, जितेगी तो भाजपा ही.”
संपादकीय में लिखा गया, ”मतदाताओं का तो कोई रोल ही नहीं रह गया है, इसलिए मेयर तो वही बनेगा जिसे ईवीएम एवमस्तु कहेगी. एक दिसबंर को नतीजों का असर गुजरात चुनाव पर पड़ेगा, इसलिए डर्टी पॉलीटिक्स तो करनी पड़ेगी.”
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…