Home Opinions प्यार से खूबसूरत शै कुछ भी नहीं। और इस दुनिया में जातिवाद-ब्राह्मणवाद से बदत्तर, निर्मम,घिनोनि व्यवस्था भी कोई और नहीं। जाति के चलते एक और ऑनर किलिंग…..
Opinions - Schedules - Social - State - September 16, 2018

प्यार से खूबसूरत शै कुछ भी नहीं। और इस दुनिया में जातिवाद-ब्राह्मणवाद से बदत्तर, निर्मम,घिनोनि व्यवस्था भी कोई और नहीं। जाति के चलते एक और ऑनर किलिंग…..

By: Deepali Tayday

तेलंगाना के नलगोंडा के 24 साल का बहुजन युवक प्रणय सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने एक अपर कास्ट सवर्ण वैश्य लड़की अमृथा से प्यार किया था।

एक साल के बचपन की दोस्ती फिर अफेयर के बाद 8 महीने पहले दोनों ने शादी करके ज़िंदगी भर साथ रहने का फैसला किया था। पर अमृथा के ऊंच जात माँ-बाप को बहुजन लड़के से रिश्ता कतई मंजूर नहीं हुआ। लड़की के परिवार की धमकियों और जान के खतरे को देखते हुए दोनों अपने शहर से दूर दूसरी जगह भी रहने चले गए थे।

शादी के बाद से ही लड़की के पैरेंट्स ने प्रणय और उसके परिवार को लगातार टॉर्चर करना शुरू कर दिया। प्रणय पर किडनैपिंग, रेप, धमकी, बलवा जैसे कई आरोपों में एफआईआर भी करवाई लेकिन अमृथा के हरकदम पर प्रणय का साथ देने के चलते पुलिसिया कार्यवाही ज़ोर नहीं पकड़ सकी। 8 महीने के बाद गुरुवार को प्रणय की एक स्थानीय अस्पताल के सामने दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जब वो अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को चैकअप के बाद अस्पताल से बाहर निकल रहा था।

अमृथा और प्रणय दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और वेल सेटल्ड भी। आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बाद भी प्रणय की जाति ही उसकी जान लिए जाने कारण बन गई। आर्थिक स्थिति भारत में उतना मायने नहीं रखती जितना मायने रखता है ऊँची जात होना।

अमृथा 7 महीने की प्रेग्नेंट है। दोनों इस समय आने वाले मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे थे, भविष्य के सपने बुन रहे थे। पर जातिवाद-ब्राह्मणवाद न ही प्यार देखता है ना इंसानियत। उसे सपने, वजूद, व्यक्ति, भविष्य कुछ नहीं दिखता। अमृथा और प्रणय जैसे लाखों की खुशियां जातिवाद की निर्मम व्यवस्था की भेंट चढ़ गई। सवर्ण बेहतर समाज बनाना तो दूर की बात, अब तक इंसान भी नहीं बन सके हैं।

लोग कहते हैं जमाना बदल गया है, बदला तो फिर ये क्यों???
#CasteDiscrimination

-दिपाली तायड़े, सोशल एक्टीविस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा

हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…