अलवर में ‘गौरक्षकों’ द्वार मारे गए उमर की पत्नी ने दिया बच्चे को जन्म, 9 बच्चों के सर से उठ गया पिता साया
राजस्थान के अलवर में10 नवंबर को कथित गो रक्षकों ने उमर की हत्या कर दी थी, जिससे उमर के घर में कोहराम मच गया था. जिसके बाद बुधवार को जब उमर का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था तब हॉस्पिटल से कुछ ही दूरी पर उनकी पत्नी खुर्शीदन ने प्राइमरी हेल्थ केयर में नौवें बच्चे को जन्म दिया। हाल में पैदा हुए बच्चे से पहले उन्होंने पिछली बार करीब एक साल पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची का नाम आलिया है।
गौरतलब है कि राजस्थान के गोविंदगढ़ में कथित गो रक्षकों ने उमर की हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने अपनी पहचान ‘गो रक्षक दल’ के रूप में बताई और उमर पर हमला करने और उनके शरीर को क्षत-विक्षत करने के आरोप को भी स्वीकार किया।
ये जानकारी पुलिस ने मंगलवार (14 नवंबर) को दी। दरअसल 10 नवंबर को पिक-अप ट्रक में गायों को ले जा रहे तीन लोगों पर कथित गोरक्षक दल ने हमला कर दिया था। इसमें उमर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकि दो लोगों को हरियाणा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने दावा किया है कि उमर और उसके दो साथी, ताहिर और जावेद ‘अभ्यस्त’ पशु तस्कार थे, जो गायों को ले जाने के लिए एक चोरी किया हुआ पिक-अप ट्रक का इस्तेमाल कर रहे थे।
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…