अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन यांनी राज्यसभेत मोठा कोनाडा बोली आणि त्याच्या मंत्री हाऊस मध्ये एक डुलकी घेत होते
केंद्र की मोदी सरकार देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कितनी चिंतित है इसका अंदाज़ा राज्यसभा के एक नज़ारे को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में मंदी पर बोल रही थीं और उनकी सरकार के मंत्री उनकी बात सुनने के बजाए सदन में झपकी और जम्हाई ले रहे थे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब संसद में अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रही थीं तभी देश के केंद्रीय मंत्री इस मुद्दे पर आराम फरमा रहे थे. केंद्रीय कौशल विकास मंत्री और पूर्व उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सदन में बैठकर झपकी ले रहे थे.
सिर्फ यही दोनों मंत्री नहीं बल्कि वित्त मंत्री के भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर जम्हाई लेते दिखाई दिए. हैरानी की बात तो ये है कि मोदी सरकार ये तीनों मंत्री निर्मला सीतारमण के ठीक पीछे वाली कतार में बैठे थे.

कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर ज़ोरदार कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्विटर के ज़रिए कहा जो लोग आधी रात को राष्ट्रपति जी व राज्यपाल को जगाते हैं. दिन को संसद में ही सो जाते हैं. मोदी सरकार के इन मंत्रियों की सदन में सोने वाली इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसका जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है.

एक शख्स ने ट्विटर पर टिप्पणी की देश का भविष्य तय करने वाले सो रहे हैं. लोग वाकई में सत्र के दौरान सो रहे हैं. अगर बीजेपी सासंद मंत्री जो कि निर्मला सीतारमण के सहयोगी है अगर ऐसे ही सोते रहेंगे तो हमारी अर्थवमयव्सथा गत में जाएगी.शायद यही वजह जिससे हमारे देश की अर्थव्यव्सथा अभी भी मंदी में ही चल रहा है.
(आता राष्ट्रीय भारत बातम्याफेसबुक, ट्विटर आणिYouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…