Home State Delhi-NCR यूवा हुंकार रैली में सांसद मार्ग पहुंचे जिग्नेश, रैली में उमड़ा लोगों का हुजूम
Delhi-NCR - Gujarat - Social - January 9, 2018

यूवा हुंकार रैली में सांसद मार्ग पहुंचे जिग्नेश, रैली में उमड़ा लोगों का हुजूम

By- Aqil Raza

नई दिल्ली– यूवा हंकार रैली में शामिल होने के लिए गुजरात के नवनिर्वचित विधायक जिग्नेश मेवानी दिल्ली के संसद मार्ग पहुंच गए हैं। दिल्ली पुलिस से मंजूरी ना मिलने के बाद भी जिग्नेश मेवाणी, अखिल गोगोई व शहला रशीद युवा हुंकार रैली और जनसभा के लिए संसद मार्ग पहुंचे. इस कार्यक्रम में बहुत ज्यादा तादात में लोगों का हुजूम पहुंचा है। राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित हुंकार रैली से पहले ही विवाद हो गया था. दिल्ली पुलिस ने एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर मेवाणी की रैली को मंजूरी नहीं दी थी.

Yuva Hunkar Rally at Parliament Street

Gepostet von National India News am Montag, 8. Januar 2018

आपको बतादें की इस रैली में बहुजन और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोग पहुंचे है. लोगों का कहना है कि वो उन गद्दारों के खिलाफ अवाज़ उठाने आए हैं जो कि देश में इंसानियत को खत्म कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे लोगों का ये भी कहना है कि हमारा देश गंगा जमना तहज़ीब के लिए जाना जाता है यहां सभी धर्म के लोग एक साथ मिल झुल कर रहते आए हैं लेकिन कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतें जाती और धर्म के नाम पर आपस में फूट फैला रही हैं जिनको रोकना बहुत जरूरी है, पहले इंसान इंसान के काम आता था लेकिन अब एक इंसान दूसरे इंसान का दुश्मन बना बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…