IPL2018: वॉर्नर की जगह हेल्स को सनराइजर्स हैदराबाद में किया गया शामिल
नवी दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2018 के लिए इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया है. हेल्स को हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह उनका बेस प्राइस है. हेल्स आईपीएल 2018 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन वॉर्नर के टीम में न होने की वजह से हैदराबाद ने उन्हें टीम में शामिल किया.
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को 1 साल के प्रतिबंधित कर दिया गया था. स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के और वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. वॉर्नर की गैर मौजूदगी में हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को कप्तानी सौंपी और उनकी जगह एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया. वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद का आईपीएल रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. टीम ने सीजन 2016 में खिताबी मुकाबला जीता था.
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…