पत्नी के सनसनीखेज आरोपों से शमी का कैरियर चौपट, BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर
मुंबई। भारतीय क्रिकेटर मौहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के सनसनीखेज आरोपों का खामियाजा आखिर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भुगतना पड़ ही गया. विवाद के सामने आने के बाद शमी का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी 26 सदस्यीय सालाना कॉन्ट्रेक्ट की सूची में शामिल नहीं है. इस बार कॉन्ट्रैक्ट में नई कैटेगरी शामिल की गई है. शमी को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं करने की सबसे बड़ी वजह उनकी पत्नी के लगाए आरोपों को माना जा रहा है. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाए हैं.
सालाना अनुबंध की सूची में शमी का नाम नहीं होने के पीछे का कारण उनकी पत्नी द्वारा उन पर लगाए गए आरोप हैं. शमी की पत्नी ने उन पर मारपीट करने और अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने का अरोप लगाया है. पिछले सत्र में शमी को बी-वर्ग में शामिल किया गया था. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज में शमी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन भी किया था. ऐसा कम ही होता है जब टीम इंडिया के लिए खेलने वाला क्रिकेटर कॉन्ट्रेक्ट से ही बाहर कर दिया जाए.
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बोर्ड ने उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखकर उनका नाम रोक दिया. अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी से जुड़ी तमाम रिपोर्टों पर संज्ञान लिया है.
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…