घर राज्य बिहार & झारखंड तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज कहा, आप भी तो 65 पार हैं..सन्यास ले लीजिए।
बिहार & झारखंड - ऑगस्ट 4, 2017

तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज कहा, आप भी तो 65 पार हैं..सन्यास ले लीजिए।

नीतीश के बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इस बार तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कु्मार के उस फैसले पर तीखा हमला बोला है जिसमें 50 साल से ऊपर के कमजोर प्रदर्शन करने वाले टीचरों को जबरन रिटायर कर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव तंज कसते हुए कहा कि इसके लिए आप जिम्‍मेदार हैंआप भी तो 65 पार हो गए हैंतो संन्‍यास ले लेना चाहिए.

 

ये भी पढ़िएनशे की हालत में 2000 फीट गहरी खाई में गिरे दो युवकों की दर्दनाक मौत को दोस्तों ने किया कैमरे में कैद

 

दरअसल नीतीश सरकार ने 50 साल से ऊपर के ऐसे टीचरों को जबरन रिटायर करने का फैसला किया है जिनके स्‍कूलों का प्रदर्शन खराब रहा है. इस पर राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर फेसबुक पोस्‍ट के जरिये निशाना साधते हुए कहा, ”विगत दस-बारह सालों में बिहार के शिक्षा स्तर में जो भारी गिरावट आई है उसके लिए, बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि एक ही शख़्स जिम्मेदार है और वह हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. बस एक ही आँकड़ा लेकर ये बैठ गए हैं कि पिछली सरकार की अपेक्षा इनके कार्यकाल में दाखिलों में इज़ाफ़ा हुआ.

 

ये भी पढ़िएदलित बच्चों से साफ कराया गया सैफ्टिक टैंक, बुरी तरह बीमार पड़े बच्चे

 

उन्‍होंने आगे कहा, ”ये इतने आत्ममुग्ध हैं कि इस इज़ाफ़े के लिए जिम्मेदार अधिक कारगर कारणों की जानबूझकर अनदेखी करते हैं. यूपीए के कार्यकाल में सर्व शिक्षा अभियान में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए गए भारी आवंटन, बजट बढ़ोतरी और मिड डे मील जैसी योजनाओं की बदौलत बढ़े दाखिले का सेहरा बड़ी चतुरता से बस अपने सिर पर ही सजाते हैं. ये भूल जाते हैं कि यूपीए सरकार के सहयोग के बगैर शिक्षा के क्षेत्र में एक भी योजना को अमलीजामा पहनाना असम्भव था.

प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती – प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती “प्राचीन भारतीय ग्रंथांमध्ये आधुनिक विज्ञान शोधण्यासाठी कोविड महामारीमध्ये स्यूडो-सायन्सची प्रगती”

जातगणना: पंतप्रधान मोदींची भेट घेतली 11 नेता, त्वरित कारवाई करण्याची मागणी

जेडीयूनंतर आता अखिलेश यादव यांनी मंडल आयोगाच्या अहवालाची अंमलबजावणी करण्याबाबत भाजपला हे सांगितले

झूम करून लालू प्रसाद यांचे जीवन पहा

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…