बिहार में सियासी हलचल, लालू खेमे में शामिल होने जा रहे हैं जीतनराम मांझी
हजारीबाग: बिहार में सियासी समीकरणों में बदलाव आने वाला है। एनडीए में दरार साफ़ दिखने लगी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के नेता जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता राबड़ी देवी से उनके आवास पर मुलाक़ात की। जीतन राम मांझी की नाराजगी उपचुनाव में कोई भी सीट ना मिलने को लेकर है। कुछ दिनों पहले मांझी ने उपचुनावों में प्रचार के बदले एक राज्यसभा सीट की मांगी थी जो जायज थी. उन्होंने कहा था कि हर बार उनकी ही पार्टी और हम को त्याग करना पड़ता है.
मांझी के पिछले बयानों के आधार पर ऐसा माना जा रहा था, एनडीए में टूट किसी भी वक़्त हो सकती है.लेकिन अचानक राबड़ी देवी से मांझी की मुलाक़ात ने पटना का सियासी माहौल गर्म कर दिया.अभी दोनों नेताओ की मुलाक़ात के बारे में मीडिया में अधिक जानकारी नही दी गयी है लेकिन समाचार एजेंसी ANI के अनुसार जीतन राम मांझी ने एनडीए को छोड़ दिया है और जल्दी वे जनता दल का दामन संभालेंगे।
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…