पंजाब को छोड़ अब दिल्ली पर पूरा ध्यान देंगे केजरीवाल
नई दिल्ली
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले एक हफ्ते में दिल्ली की समस्याओं को लेकर जिस तरह बैठकों, औचक निरीक्षण का दौर शुरू किया और हर रोज उनके ऑफिस से आदेश जारी हो रहे हैं, उससे साफ है कि अब सीएम का पूरा फोकस दिल्ली पर है। खास बात यह है कि उनके तीन से चार दिन के पंजाब दौरे की मांग की जा रही थी, लेकिन यह तय किया गया है कि सीएम केवल एक दिन के लिए पंजाब जाएंगे और शाम को दिल्ली लौट आएंगे। इंडियन मेडिकल असोसिएशन के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अमृतसर जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह गोल्डन टेंपल जाएंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। सीएम ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाइयों की कमी की समस्या को बेहद गंभीरता से लिया है और उन्होंने अस्पतालो में सरप्राइज विजिट शुरू कर दी है। विजिट के साथ ही रिपोर्ट भी तलब की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि अस्पातलों में सीएम लगातार विजिट करेंगे और एक अस्पताल में बार-बार भी विजिट कर सकते हैं। अगर किसी अस्पताल में कमी पाई जाती है तो हफ्ते या दस दिन के बाद वहां फिर से जाएंगे। सीएम ऑफिस की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि अस्पतालों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सीएम सारी स्थिति को खुद देख रहे हैं।
अब तो वो ही लगेगा सबको चाहे केजरीवाल कुछ भी कर ले शेर आया शेर आया लोग भी यकीन नहीं करेगा और शेर सच मे आयेगा और खा के निकल् जायेगा तब पता चलेगा की सफेद झूठ कभी नहीं बोलना चाहिये जिस तरह से सीएम ने मानसून की तैयारियों और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ऐक्शन प्लान तैयार किया है, उससे साफ है कि अब वह खुद सारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बीते गुरुवार को बाहरी दिल्ली के किसानों से मुलाकात की थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में भी सीएम के दौरे जारी रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर भी सीएम ने नए ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर से कहा है कि ग्रामीण इलाकों में बसों की कमी दूर की जाए। नई बसें खरीदी जाएं और इसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। दरअसल, एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद यह सवाल उठाए जा रहे थे कि सीएम का फोकस अब दिल्ली पर नहीं है।
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…