Home State Delhi-NCR बुराड़ी सीरियल किलिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Delhi-NCR - May 23, 2017

बुराड़ी सीरियल किलिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली
बीएसपी नेता चौधरी मुनव्वर हसन समेत उनके परिवार के 6 लोगों का बेरहमी से हत्या के आरोप में बुराड़ी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुनव्वर का सबसे अजीज और भरोसेमंद दोस्त शाहिद उर्फ बंटी ही इस ‘सामूहिक हत्याकांड’ का मास्टरमाइंड निकला। पूछताछ में बंटी ने चौंकानेवाला खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उसने मुनव्वर और उसके पूरे परिवार का टुकड़ों में कत्ल किया। उसने तीन दिनों में 6 मर्डर कर के पूरे परिवार का सफाया कर दिया।
भूमाफिया के तौर पर कुख्यात मुनव्वर के साथ प्रॉपर्टी के धंधे में भी बंटी पार्टनर रहा है। शाहिद खान उर्फ बंटी ने पूरी प्लानिंग के साथ सिलसिलेवार हत्याओं को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में बंटी के अलावा उसका दोस्त दीपक और कॉन्ट्रैक्ट किलर फिरोज और जुल्फिकार हैं। अभी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। शाहिद उर्फ बंटी ने अपने पांच अन्य साथियों की मदद से सबसे पहले मुनव्वर की बीवी और उनकी दो बड़ी बेटियों की हत्या करके लाशों को मेरठ के दौराला गांव के पास ठिकाने लगाया। उसके बाद मुनव्वर के दो छोटे बेटों की गला घोंटकर हत्या के बाद बुराड़ी के संत नगर में ही एक पुराने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के फर्श में करीब 3 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया। ऊपर से आरसीसी का पक्का लेंटर डलवा दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक, सामूहिक हत्याकांड की पृष्ठभूमि में 20 लाख की रकम और तमाम प्रॉपर्टी पर कब्जे का इरादा तो था ही, इसके अलावा कुछ निजी मसले भी उभर कर सामने आ रहे हैं। जिस पर जांच चल रही है। बुराड़ी इलाके में लोगों को रविवार को पता चला कि बीएसपी लीडर चौधरी मुनव्वर हसन समेत उनके पूरे परिवार की सामूहिक हत्या हो चुकी है। सोमवार को दिन भर भारी भरकम पुलिस फोर्स और तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मुआयना करने के लिए पहुंचे। फरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे और उनकी निशानदेही पर शवों की बरामदगी का काम शुरू कर दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक, मूल रूप से सहारनपुर निवासी मुनव्वर हसन पिछले करीब 15 साल से पत्नी सोनिया उर्फ इशरत, बेटे आकिब, शाकिब और दो बेटियों आरजू और आर्शी के साथ भगत कॉलोनी में रहते थे। शाहिद उर्फ बंटी शादीशुदा है, उसका एक बच्चा भी है। वह भी परिवार के साथ बुराड़ी के संत नगर में रहता है। पूछताछ में आरोपी बंटी ने बताया कि मुनव्वर ने उससे 20 लाख रुपये ले रखे थे। वह बार-बार मांगने के बाद भी उसे रुपये वापस नहीं कर रहा था। इसके अलावा मुनव्वर ने उसके एक फ्लैट पर भी कब्जा कर लिया था। अपने रुपये वापस मांगने पर वह उसे कई बार अंजाम भुगत लेने की धमकी भी देता था। उसके इस बर्ताव से भी बंटी तंग था, लेकिन परिवार का वफादार बना रहा। इसी साल 19 जनवरी को एक रेप केस के आरोप में मुनव्वर हसन को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया था। परिवार की देखरेख शाहिद उर्फ बंटी ही कर रहा था। इसी दौरान बंटी ने हत्या की पूरी प्लानिंग को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…