Home State Delhi-NCR AAP नेताओं ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा
Delhi-NCR - Opinions - April 26, 2017

AAP नेताओं ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा

दिल्ली के एमसीडी चुनावों में करारी हार की ओर बढ़ रही आम आदमी पार्टी ने ईवीएम को कोसना शुरू कर दिया है। आप के वरिष्ठ नेता और मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी की जीत को ‘EVM लहर’ करार दिया तो पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि लोगों के पास बीजेपी को वोट करने की एक वजह नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। इसके अलावा केजरीवाल के सलाहकर नागेंद्र शर्मा ने कहा है कि जब मशीन (EVM) किसी के साथ हो, तो इंसानी इच्छाशक्ति का कोई मतलब नहीं रह जाता। इस बीच केजरीवाल के घर पर आप नेताओं की बैठक भी की।

बुधवार सुबह को एमसीडी चुनाव के नतीजे आने शुरू हुए तो बीजेपी को शुरुआती एक घंटे में ही निर्णायक बढ़त मिल गई। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना शुरू कर दिया। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी मोदी लहर से नहीं बल्कि EVM लहर से जीती है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने दस सालों तक MCD में भ्रष्टाचार किया है, यह ईवीएम लहर है…यह मोदी लहर नहीं, EVM लहर है। आम आदमी पार्टी उसके आगे बहुत छोटी चीज है…लोकतंत्र EVM में कैद हो गया है। यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।’

उधर आप प्रवक्ता आशुतोष ने भी EVM पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों के पास बीजेपी को वोट करने की एक वजह नहीं थी। उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। आशुतोष ने कहा, ‘बीजेपी ने दस साल से एमसीडी में कोई काम नहीं किया। आप मुझे एक वजह बताइये कि लोग बीजेपी को क्यों वोट देंगे, जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बहुत काम किए हैं। हमने दवाएं मुफ्त की हैं, बिजली-पानी को लेकर भी काफी काम किया है।’ केजरीवाल के इस्तीफे के सवाल पर आशुतोष ने कहा, ‘क्या दिल्ली और बिहार में हार के बाद मोदी जी ने इस्तीफा दे दिया था? केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। हम आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे।’

केजरीवाल के सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘एक दशक तक दिल्ली की सड़कों पर झाड़ू न लगाने के बावजूद बीजेपी ने चुनाव जीत लिया। जब मशीनें आपके साथ हों तो इंसानी इच्छाशक्ति का कोई मतलब नहीं रह जाता।’ बता दें कि हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने के संकेत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तभी दे दिए थे जब एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…