क्यों AAP सांसद संजय सिंह BJP नेता के घर के सामने बैठे धरना प्रदर्शन पर
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल सरकार तोहफों की बरसात कर रही है. दूसरी ओर विपक्ष इसको लॉलीपॉप करार दे रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता और सांसद विजय गोयल को चिट्ठी लिख कर तीन सवालों के जवाब मांगे हैं.
1. केजरीवाल को टक्कर देने के लिए कौन है आपका दिल्ली का सीएम उम्मीदवार ?
2. 200 यूनिट मुफ़्त बिजली पर आपका क्या पक्ष है ?
3. पानी के बकाया बिल माफ़ी योजना पर आपका क्या पक्ष है ?
सवालों का जबाव न मिलने पर आज ‘2 सितंबर’ संजय सिंह अपने तमाम साथियों संग विजय गोयल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जबाव की प्रतीक्षा में बैठे हुए संजय सिंह ने कहा आपके घर के सामने बैठे है जवाब दीजिये के आप दिल्ली वालों के हक़ में है या उनके खिलाफ
जनहित मे किये गए @ArvindKejriwal सरकार के कामों के पक्ष में भाजपा का पक्ष जानने हेतु राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln और भाई @dilipkpandey अपने साथी विधायको के साथ भाजपा नेता @VijayGoelBJP जी के निवास स्थान पहुंचे। pic.twitter.com/Px9vIChhkx
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) September 2, 2019
विजय गोयल ने टिव्ट कर कहा बहुत दुख हुआ ये देखकर की जो संजय सिंह जी समय लेकर खुद मिलने की बात कर रहे थे वो दिल्ली में उनकी सरकार होने के बावजूद धोखे से सैंकड़ो लोग लेकर मेरे घर आ गए क्या झगड़ा करने के लिए आये है । केजरीवाल खुद क्यों नही आते कभी दलीप पांडेय कभी संजय सिंह को भेज रहें है।
बहुत दुख हुआ ये देखकर की जो संजय सिंह जी समय लेकर खुद मिलने की बात कर रहे थे वो दिल्ली में उनकी सरकार होने के बावजूद धोखे से सैंकड़ो लोग लेकर मेरे घर आ गए क्या झगड़ा करने के लिए आये है । केजरीवाल खुद क्यों नही आते कभी दलीप पांडेय कभी संजय सिंह को भेज रहें है।
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 2, 2019
इसपर जबाव देते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाई साहेब मैं तो अपनी चिट्ठी का जवाब माँगने आया हूँ. आप लोगों की दोहरी राजनीति को एक्स्पोज़ करने आएँ हैं, आपके घर के बाहर बैठें हैं. आइए बिजली पानी माफ़ी और CM चेहरे पर अपना जवाब दीजिये।
भाई साहेब मैं तो अपनी चिट्ठी का जवाब माँगने आया हूँ. आप लोगों की दोहरी राजनीति को एक्स्पोज़ करने आएँ हैं, आपके घर के बाहर बैठें हैं. आइए बिजली पानी माफ़ी और CM चेहरे पर अपना जवाब दीजिये। https://t.co/n5mMSYq4lE
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2019
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…