Home State Delhi-NCR दिल्ली: होली के बहाने गुब्बारों में स्पर्म भरकर मारते हैं लड़के, फूटा डीयू की छात्रा का दर्द
Delhi-NCR - February 28, 2018

दिल्ली: होली के बहाने गुब्बारों में स्पर्म भरकर मारते हैं लड़के, फूटा डीयू की छात्रा का दर्द

दिल्ली विश्व विद्यालय के मशहूर लेडी श्री राम कॉलेज की एक छात्रा ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि होली के बहाने लड़के गुब्बारों में स्पर्म भरकर हम पर मारते हैं। ग्रेजुएशन फर्स्ट इयर की छात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘मैं अपनी सहेली के साथ रिक्शे से मार्केट से लौट रही थी। तभी मेरे उपर किसी ने गुब्बारा फेंका। पायजामे पर जहां गुब्बारा लगा वहां से अजीब दुर्गंध आ रही थी। ये तो साफ था कि ये पानी नहीं था। जब मैं अपने हॉस्टल वापस पहुंची तब मेरी एक क्लासमेट ने बताया कि उसके ऊपर किसी ने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंक दिया तब मुझे एहसास हुआ कि ये क्या है। आज से पहले मैंने इस तरह की चीज़ नहीं देखी थी।’

पीड़ित छात्रा ने यह भी लिखा कि, ‘इस तरह से होली के नाम पर मेरे साथ जिस तरह की हरकत की गई उसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। लड़की ने लिखा कि मस्ती के नाम पर इस तरह की हरकत किस कदर अंदर तक हमें नुकसान पहुंचाती हैं।’

पीड़ित छात्रा का इंस्टाग्राम पोस्ट।

लड़कियों की इन शिकायतों पर कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग के बाद पुलिस को इस तरह के मामलों से अवगत कराते हुए पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है और इस तरह की हरकतों पर तुरंत आदेश दिये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…