घर राज्य मध्य प्रदेश & Chtisgarh भारत बंद के दौरान ग्वालियर में रिवॉल्वर से फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी राजा चौहान के खिलाफ FIR दर्ज
मध्य प्रदेश & Chtisgarh - एप्रिल 4, 2018

भारत बंद के दौरान ग्वालियर में रिवॉल्वर से फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी राजा चौहान के खिलाफ FIR दर्ज

ग्वालियर। भारत बंद के दौरान ग्वालियर के ठाठीपुर में रिवॉल्वर से फायरिंग कर रहे शख्स की पहचान राजा चौहान के तौर पर पुख्ता हो गई है. राजा चौहान ने दंगा फैलाने के मकसद से भीड़ पर फाय़रिंग की थी जिसके बाद 2 दलितों की मौत हो गयी और शांतिपूर्ण आंदोलन दंगे में तब्दील हो गया. पुलिस ने राजा चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. राजा चौहान बीजेपी का कट्टर समर्थक व हिंदूवादी संगठनो का सदस्य है.

बचाव करते हुए हत्यारे राजा के पिता का कहना है कि उनका बेटा घटना से एक दिन पहले ही अपने काम के सिलसिले में इंदौर चला गया था. वो ये ज़रूर मानते हैं कि उनके परिवार ने हवा में फायर किया लेकिन बचाव में. मध्य प्रदेश में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दर्जनों FIR दर्ज की है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में बदलाव से इंकार किया है. अब अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से 3 दिन के भीतर लिखित नोट जमा करने को कहा है.

 

 

 

 

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…