तमिलनाडु: बहुजन परिवार के साथ मारपीट फिर बेटे की हत्या, बेटी से रेप की आशंका
चेन्नई: तमिलनाडु में मंगलवार को एक बहुजन परिवार के साथ अत्याचार का मामला सामना आया है। घटना में रेप और हत्या का मामला सामने आ रहा है।
दक्षिण के विल्लुपुरम जिले के एक गांव में 14 साल की नाबालिग के साथ पहले बुरी तरह मारपीट की गयी। उसके बाद उसके भाई की हत्या कर दी गई। इसके अलावा पीड़िता की मां के साथ भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि लड़की के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। वह नंगी हालत में पड़ी थी जिसे बाद में उसे और उसकी मां को पुडुचेरी के JIPMER अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि इस गांव में लगभग 65 बहुजन परिवार रहते हैं। गांव के पास अन्य गांव में वन्नियार बहुल लोग भी रहते हैं। इसी कारण यहां बहुजनों के खिलाफ मामले हमेशा होते रहते हैं। लेकिन पुलिस के पास इनकी बहुत कम शिकायत ही पहुंच पाती है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग के शरीर पर कपड़े नहीं थे। इसलिए रेप की आशंका जताई जा सकती है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है, जांच चल रही है। अधिकारी ने आगे बताया कि हमें मामले में स्थानीय लोगों के शामिल होने का संदेह है।
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…