बौद्धों के कार्यक्रम में बजरंग दल ने की मारपीट
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में हिन्दू-मुस्लिम घटनाएं तो बड़े तौर पर सामने आती रहीं है पर अब हिंदुओं की लड़ाई शांतिप्रिय बौद्धिस्ट लोगों से शुरू हो गयी है.
ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीबी जिले सीतापुर का है जहाँ बजरंग दल के लोगों ने बौद्ध धर्म के अनुयायियों पर हमला कर दिया. बजरंग दल के लोगों ने कार्यक्रम में घुसकर खूब हंगामा और मारपीट की साथ ही उन्होंने बाबासाहेब अम्बेडकर की फोटो को नुकसान पहुंचाया और तथागत बुद्ध भगवान की प्रतिमा को उठा ले गए.
यह घटना सीतापुर के मिश्रिख की है। जहाँ पिछले कई सालों से हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा 84 कोस की परिक्रमा की जाती है. इस दौरान यहां बड़ा मेला लगता है, जिसमें हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग भी पहुंचते हैं. मेले में पिछले चार दशक से बौद्ध धर्म के लोग भी आते रहे हैं, जो अपने पांडाल लगाकर महामानव तथागत बुद्ध के संदेश की चर्चा करते थे. इस साल भी प्रशासन की अनुमति से मेले में पांडाल लगाया गया था. भंते स्वरूपानंद जी ने बताया कि बुद्धवार को भी रोज की तरह कार्यक्रम चल रहा था. इसमें करीब 250 लोग मौजूद थे और 6-7 भिक्खुगण भी बैठे थे. दोपहर साढ़े तीन बजे जब बौद्ध विचारक कन्हैया लाल लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी बजरंग दल के लोग हाथों में डंडा और बंदूक लिए पीछे से स्टेज पर चढ़ गए. उन्होंने कन्हैया लाल को वहीं गिरा दिया और उनके साथ मारपीट की. उन्होंने बाबासाहेब की फोटो हटा दी जबकि गौतम बुद्ध की प्रतिमा को उठा ले गए. अचानक हुए इस हमले से बौद्ध प्रवचन सुन रहे लोगों में भगदड़ मच गई.
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि स्टेज पर चढ़ने वाले गुंडों के हाथ में बंदूके थी, जिस कारण किसी ने उनका विरोध नहीं किया और वो कोहराम मचाते रहें. उन्होंने पूरा स्टेज तोड़ दिया. पुलिस से मामले की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने आनाकानी की लेकिन जब हंगामा बढ़ना शुरू हुआ तब जाकर रिपोर्ट दर्ज हुई.
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…