Home Social Politics बीएसपी की तरफ से भीमराव अम्बेडकर होंगे राज्यसभा के प्रत्याशी

बीएसपी की तरफ से भीमराव अम्बेडकर होंगे राज्यसभा के प्रत्याशी

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह बीजेपी के रहते राज्यसभा नहीं जायेंगी। अपने इस निर्णय पर अडिग रहने के बाद उन्होंने अपना नाम राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नहीं दिया है। चर्चाएं उनके भाई आनन्द को लेकर भी खूब जारी थी। अब साफ हो गया है कि मायावती ने राज्यसभा के लिए बसपा की तरफ से भीमराव अम्बेडकर का नाम घोषित किया है।

राज्यसभा के लिए बसपा से प्रत्याशी बनाये गए भीमराव आंबेडकर मूलतः औरैया जिले के सैनपुर गांव के रहने वाले है। इन्होंने वकालत भी की हुई है लेकिन शुरू से ही बसपा से जुड़े रहे है।
इन्होंने 2007 में इटावा की लखना (सुरक्षित) सीट से बसपा के कैंडीडेट के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इससे पहले ये इटावा के बसपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है। 2017 विधानसभा चुनाव में में इन्हें औरैया (सुरक्षित) सीट से बसपा का प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन ये चुनाव हार गए थे।

मंगलवार को हुई बैठक में बसपा प्रमुख ने सबको चौंकाते हुए भीम राव अम्बेडकर का नाम घोषित किया। इस फैसले से मायावती ने कई निशाना साधे। जहां उन्होंने अपने प्रतिबद्ध वोट बैंक को साधा है, वहीं भाजपा की दलितों पर डोरे डालने की कोशिशों पर भी आघात का प्रयास किया है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र तो थे लेकिन मायावती के भाई आनंद नहीं थे।

By: Ankur sethi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…