Home Uncategorized अब संसद में उठेगी अर्नब को सज़ा देंने की गुंज, कांग्रेस ने खोल दिया मोर्चा
Uncategorized - January 21, 2021

अब संसद में उठेगी अर्नब को सज़ा देंने की गुंज, कांग्रेस ने खोल दिया मोर्चा

अर्णब गोस्वामी के व्हाट्सअप चैट को लेकर कांग्रेस पार्टी के तेवर काफी तल्ख हैं। मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चैट से बाहर आई जानकारी को राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और अपराधिक कृत्य तक करार दे दिया था। बुधवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कई पूर्व मंत्रियों की पूरी फौज उतार दी।

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम, और गुलाम नबी आजाद समेत सभी नेताओं ने केंद्र सरकार को पद एवं गोपनीयता को लेकर आईना दिखाया। और देश की एकता और अखंडता के लिए इसे घातक बताया। अब खबर है कि कांग्रेस के नेता इस मामले को संसद के आगामी सत्र में भी उठाने वाले हैं।

लेकिन वहीं इसी सबको लेकर राहुल गांधी ने कहा है की किसी पत्रकार को देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी प्रदान करना एक ‘आपराधिक कृत्य’है। /ये वहीं पत्रकार है जो पुलवामा हमले के बाद कहता है कि हमारे लिए बहुत अच्छा हुआ है। यह प्रधानमंत्री की सोच को दर्शाता है। यह सोच है कि 40 लोग मर गए और हम चुनाव जीत जाएंगे।

कांग्रेस नेता के मुताबिक, हवाई हमले का राजनीतिक लाभ उठाने में कुछ भी देशभक्ति जैसा नहीं है। उन्होंने दावा किया, ‘अगर अर्णब गोस्वामी जानते हैं, यह उनके वॉट्सऐप पर थी तो मुझे लगता है कि पाकिस्तानी भी जानते होंगे। यह एक आपराधिक कृत्य है और जांच शुरू होनी चाहिए।’लेकिन संसद में अब कुछ दिनों में अनर्ब गोस्वामी को सज़ा देने गुंज उठने वाली है…लोगों का यहां तक कहना है की ये देश के साथ गद्दारी है…और गद्दार को फांसी दो…बरहाल अब देखने वाली बात ये होगी की अर्नब गोस्वामी को देश के साथ गद्दारी के लिए क्या सज़ा दी जाती है…

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…