Home Uncategorized कोरोना के एक दिन में 45000 हजार केस, कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार !
Uncategorized - July 23, 2020

कोरोना के एक दिन में 45000 हजार केस, कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार !

देश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं और 1129 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन सामने आने वाले केस और मौत का यह रिकॉर्ड है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है। लेकिन दूसरी तरफ ऐसा अटकलें भी काफी तेज हो चली है की 2021 शुरूआत तक कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें की कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, 16 जुलाई से ही हर रोज 30 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। 16 जुलाई को 32 हजार 695, 17 जुलाई को 34 हजार 956, 18 जुलाई को 34 हजार 884, 19 जुलाई को 38 हजार 902, 20 जुलाई को 40 हजार 425, 21 जुलाई को 37 हजार 148 और 22 जुलाई को 37 हजार 724 मामले सामने आए थे।

अगर सबसे अधिक कोरोना के प्रभावित इलाकों पर नजर डाली जाए तो सबसे पहले महाराष्ट्र का नाम सबसे पहले ध्यान में आता है। बता दें की राज्य में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 37 हजार से अधिक है, जिसमें 12 हजार 556 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1 लाख 87 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 37 हजार से अधिक एक्टिव केस है।

तो वहीं दिल्ली-देश की राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 323 तक पहुंच गया है, जिसमें 3719 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1 लाख 7 हजार 650 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14 हजार 954 एक्टिव केस है। फिलहाल अघर दिसंबर तक कोरोना की वैक्सीन आ जाती है तो इसेस अच्छा कुछ नहीं होगा।

फिलहाल अब देखना ये होगा की लोगों की उम्मीद इस बार बरकरार रहेंगी या इस बार हर बार की तरह टूट जाएगी। लेकिन कोरोना का बढ़ता आंकड़ा कहीं ना कहीं दिल में खौफ पैदा कर रहा है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…