Home Uncategorized कोरोना मरीजों की संख्या में फिर बड़ा उछाल, 24 घंटे में 64 हजार नए मामले !
Uncategorized - August 19, 2020

कोरोना मरीजों की संख्या में फिर बड़ा उछाल, 24 घंटे में 64 हजार नए मामले !

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. इस महामारी से अभी तक 2.21 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 7.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है.

भारत में अब तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,67,273 पहुंच गई है. इसके अलावा 52,889 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. हालांकि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,37,870 पहुंच गई है, ये सभी मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

भारत के अलावा अमेरिका में 5,481,557 लोग और ब्राजील में 3,407,354 लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके है. अमेरिका में 1.71 लाख संक्रमितों की जान गई है और ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है.

अगर गोवा के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गोवा में भी दो विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से एक विधायक पूर्व मंत्री हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुदीन धावलिकर और भाजपा विधायक नीलकांत हलार्नकर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

तो वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि 9,356 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,37,870 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी 1,56,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

लेकिन इससे तो यही साफ होता है की सरकार कोरोना पर काबू करने का महज एक दिखावा कर रही है। क्योंकि अगर सरकार काम कर रही होती तो देश इस हालत में आज ना होता जिस परेशानियों से आज देश सामना कर रहा है। फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी की कोरोना अपना कहर कब बरपाना बंद करेगा।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…