Home Uncategorized चीन की बड़ी कोशिश नाकाम, भारतीय सैनिकों ने चीन को लद्दाख से फिर खदेड़ा !
Uncategorized - September 8, 2020

चीन की बड़ी कोशिश नाकाम, भारतीय सैनिकों ने चीन को लद्दाख से फिर खदेड़ा !

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव चरम पर है और बीती रात भारतीय और चीनी सेना के बीच गोलीबारी भी हुई है। लगातार फेल हो रही साजिश से चीन बुरी तरह बौखलाया हुआ है, काला टॉप और हेल्मेट टॉप को अपने नियंत्रण में लेने के लिए चीनी सैनिक हर तरह का षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन भारतीय सेना पहले ही उनके मंसूबों को भांप कर फेल कर देती है। चीनी सैनिक किसी भी कीमत पर इन दोनों चोटियों पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें की लद्दाख में बीते 10 दिनों में चीन की चौथी साजिश को हमारे वीरों ने नाकाम कर दिया है। सोमवार की आधी रात को एक बार फिर भारतीय सेना ने चीन के जवानों को खदेड़ दिया। कब्जे की नीयत से आए चीनी सैनिकों के गोलीबारी करने के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सेना के जवानों ने “वार्निंग शॉट्स” फायर किए और उन्हें पीछे धकेल दिया।

लगातार भारत और चीन के बीच बैठक कर तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन टेबल पर जारी बातचीत के बाद चीन को फिर झटका देते हुए भारतीय सेना ने लद्दाख में पैंगोंग इलाके में नॉर्थ फिंगर 4 को अपने कब्जे में ले लिया जिस पर चीन अपना दावा कर रहा था. जून महीने के बाद पहली बार भारतीय सेना के कब्जे में ये इलाका पूरी तरह से आ गया है। अब यहां से सबसे निकट की चीनी पोस्ट फिंगर 4 के ईस्ट हिस्से में हैं, जो भारतीय सेना की पॉजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर है।

चीन के करीब 500 सैनिकों ने 29 अगस्त की रात भारत के इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश की थी। लेकिन भारत की स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवान पहले से ही तैनात थे जिन्होंने पहले तो चीन के सैनिकों को घुसपैठ करने से रोका और फिर उन्हें वापस खदेड़ दिया।

दरअसल लद्दाख में हर रणनीतिक मोर्चे पर अब भारत ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है जिससे चीन चिढ़ा हुआ है। ब्लैक टॉप और हेल्मेट टॉप जैसे पहाड़ी चोटियों पर भारतीय सेना के कब्जे के बाद भारत की स्थिति मजबूत हो गई है यानी अगर हालात बिगड़ते हैं तो हिंदुस्तान को एडवांटेज होगा।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…