Home Uncategorized दिल्ली में कोरोना केस में जबरदस्त उछाल, जबकि देश में 1.11 लाख मौतें
Uncategorized - October 16, 2020

दिल्ली में कोरोना केस में जबरदस्त उछाल, जबकि देश में 1.11 लाख मौतें

भारत में कोरोना के कुल मामले 73 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,509 नए मामले सामने आए, जबकि देश में कोरोना से 1.11 लाख मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 63 लाख से ज्यादा है। अच्छी खबर ये है कि भारत में अब 73 दिनों में केस डबल हो रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आई है जो कुल केस का अब सिर्फ 11 फीसदी है. जबकि अगस्त में कोरोना के केस महज 25.5 दिन में ही दोगुने हो रहे थे।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 10,226 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 337 मरीजों की कोविड से मौत हो गई। महाराष्ट्र में अबतक 15.64 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें से 13.30 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 13,714 है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट अब 85 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।

अगर हम दिल्ली के आंकड़ों पर नज़र डालें तो दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। क्योंकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 321031 हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 6.23 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 91.11 प्रतिशत है, फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की तादाद 22,605 है।

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है, संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 88 लाख के पार जा चुकी है. वहीं, वायरस से अब तक 10 लाख 98 हजार से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं। रूस में कोरोना का कहर जारी है, यहां पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा 286 लोगों की मौत है। करीब 14 हजार नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना से तबाही के मामले में अमेरिका, भारत, ब्राजील के बाद रूस दुनिया में चौथे नंबर पर है।

फिलहाल तमाम देश कोरोना वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद कर रहें है लेकिन उन लोगों के हाथ निराशा की जगह कुछ नहीं लग रहा। फिलहाल अब जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक सभी के लिए खतरा लगातार मंडराता रहेगा।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…