Home Uncategorized दिल्ली में सुधरने लगे कोरोना के हालात,तीसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे पहुंचा !
Uncategorized - December 6, 2020

दिल्ली में सुधरने लगे कोरोना के हालात,तीसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे पहुंचा !

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक दिल्ली में अब हालात सुधरने लगे हैं. लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से नीचे रही है. वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा साढ़े 9 हजार के पार पहुंच गया है.

राहत की बात ये है कि सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी से नीचे रही है. साथ ही रिकवरी रेट भी अब तक के उच्चतम स्तर पर है. बात करें नए संक्रमित मामलों की तो पिछले 24 घंटे में 3419 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,89,544 हो गई है. इस अवधि को दौरान 77 लोगों की जान चली गई. कोरोना से अब तक दिल्ली में कुल मौते 9574 हो गई हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4916 मरीज ठीक हो गए हैं, इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या  5,53,292 है.  24 घंटे के अंतराल पर 81,473 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 35,352 RTPCR और 46,121 एंटीजन टेस्ट हैं. अब तक कुल 66,67,176 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं.

इससे पहले दिन शुक्रवार 04 दिसंबर को 85,003 कोरोना टेस्‍ट किए गए हैं. जिनमें से 4,067 लोग संक्रमित पाए गए. इस दौरान 73 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल, राजधानी में  रिकवरी रेट 93.55 प्रतिशत है.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुकट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…