बिना मास्क के नज़र आए पीएम, विपक्ष ने जमकर कसा तंज
कोरोना काल के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी बिना मास्क के नज़र आ रहे हैं, साथ ही वो किसी स्टॉल पर मास्क लेने से इनकार करते दिख रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मास्क पहनें, मोदीजी के जैसे ना बनें’.
AAP द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी हैंडीक्राफ्ट के कुछ स्टॉल के पास चल रहे हैं, जहां उनके पीछे लोगों का जमावड़ा है. पीएम मोदी इसी दौरान एक स्टॉल पर रुकते हैं, जहां वॉलंटियर उनसे मास्क लेने की अपील करता है.
आम आदमी पार्टी समेत अन्य कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मास्क ना पहनने पर पीएम मोदी की आलोचना की है और कोरोना काल में मास्क है जरूरी के उन्हीं के मंत्र को याद दिलाया है.
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार मास्क पहनने और दो गज दूरी रखने का संदेश दिया गया है. सरकार की ओर से गाइडलाइन्स जारी की गई हैं कि जबतक वैक्सीन नहीं आती है और कोरोना खत्म नहीं होता, नियमों का पालन जरूरी है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…