Home Uncategorized विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, किसकी होगी सरकार?
Uncategorized - October 24, 2019

विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, किसकी होगी सरकार?

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे के साथ-साथ यूपी-बिहार समेत देश के 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। बीजेपी ने यूपी की 11 सीटों में से 8 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं, हॉट सीट रामपुर पर सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीन आगे चल रही हैं. इसके अलावा 2 सीटों पर बीएसपी ने बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि सोमवार (21 अक्टूबर) को हुए इन उपचुनावों में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ था.

 चुनावी रुझानों में बीजेपी ने महाराष्ट्र में बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि JJP नेता दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है. लेकिन चौटाला सीएम पद के लिए अड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को दुष्यंत चौटाला और दीपेंद्र हुड्डा के बीच मुलाकात की है. हालांकि बीजेपी भी दुष्यंत चौटाला को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस को अब फैसला करना होगा कि क्या वह बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए वह दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के लिए तैयार हो जाएगा.  लेकिन यह कांग्रेस के लिए फैसला आसान नहीं होगा और क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के लिए जमकर मेहनत की है और वह सरकार में शामिल न हों  और अगर वह शामिल हों तो दुष्यंत चौटाला से जूनियर बनकर काम करें. 

हालांकि अभी हरियाणा में तस्वीर साफ होने थोड़ा और वक्त लग सकता है. लेकिन यह विश्लेषण के लिए है कि हरियाणा जैसे राज्य जहां बहुत बड़ी संख्या में सेना और सुरक्षाबल में काम करते हैं. क्या उन पर भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है और इसी के दम पर बीजेपी दावा कर रही थी कि उसे राज्य में 75 सीटें ज्यादा मिलेंगी. वही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाल ने कहा कि न बीजेपी, न कांग्रेस 40 पार करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में होगी. तो वही दूसरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा.कांग्रेस का बहुमत आएगा.

ये तो कुछ वक्त में पता ही चल जाएगा कि हरियाणा की सत्ता का ताज किसे मिलेगा.बहरहाल हरियाणा में शुरुआती रुझानों से एक तस्वीर दिख रही है कि जाटलैंड में बीजेपी को नुक़सान उठाना पड़ सकता है हालांकि यह केवल शुरुआती रूझान है. वही ये भी देखना लाजिमी होगा कि क्या जाट .मुस्लिम वोटबैंक का धुर्वीकरण बाकी जातियों के खिलाफ हुआ है .

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुकट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…