घर Uncategorized विधानसभा निवडणूक निकाल आज, सरकार काय होईल?
Uncategorized - ऑक्टोबर 24, 2019

विधानसभा निवडणूक निकाल आज, सरकार काय होईल?

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे के साथ-साथ यूपी-बिहार समेत देश के 17 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। बीजेपी ने यूपी की 11 सीटों में से 8 सीटों पर बढ़त बना रखी है. तिथेच, हॉट सीट रामपुर पर सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीन आगे चल रही हैं. इसके अलावा 2 सीटों पर बीएसपी ने बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि सोमवार (21 ऑक्टोबर) को हुए इन उपचुनावों में करीब 57 फीसदी मतदान हुआ था.

 चुनावी रुझानों में बीजेपी ने महाराष्ट्र में बहुमत हासिल कर लिया हैजबकि JJP नेता दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है. लेकिन चौटाला सीएम पद के लिए अड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को दुष्यंत चौटाला और दीपेंद्र हुड्डा के बीच मुलाकात की है. हालांकि बीजेपी भी दुष्यंत चौटाला को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस को अब फैसला करना होगा कि क्या वह बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए वह दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के लिए तैयार हो जाएगा.  लेकिन यह कांग्रेस के लिए फैसला आसान नहीं होगा और क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के लिए जमकर मेहनत की है और वह सरकार में शामिल न हों और अगर वह शामिल हों तो दुष्यंत चौटाला से जूनियर बनकर काम करें.

हालांकि अभी हरियाणा में तस्वीर साफ होने थोड़ा और वक्त लग सकता है. लेकिन यह विश्लेषण के लिए है कि हरियाणा जैसे राज्य जहां बहुत बड़ी संख्या में सेना और सुरक्षाबल में काम करते हैं. क्या उन पर भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है और इसी के दम पर बीजेपी दावा कर रही थी कि उसे राज्य में 75 सीटें ज्यादा मिलेंगी. वही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाल ने कहा कि न बीजेपीन कांग्रेस 40 पार करेगीसत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में होगी. तो वही दूसरी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा.कांग्रेस का बहुमत आएगा.

ये तो कुछ वक्त में पता ही चल जाएगा कि हरियाणा की सत्ता का ताज किसे मिलेगा.बहरहाल हरियाणा में शुरुआती रुझानों से एक तस्वीर दिख रही है कि जाटलैंड में बीजेपी को नुक़सान उठाना पड़ सकता है हालांकि यह केवल शुरुआती रूझान है. वही ये भी देखना लाजिमी होगा कि क्या जाट .मुस्लिम वोटबैंक का धुर्वीकरण बाकी जातियों के खिलाफ हुआ है.

(आता राष्ट्रीय भारत बातम्याफेसबुकट्विटर आणिYouTube आपण कनेक्ट करू शकता.)

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

आपला ई-मेल अड्रेस प्रकाशित केला जाणार नाही. आवश्यक फील्डस् * मार्क केले आहेत

हे देखील तपासा

मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण

मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…