संसद में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद
सोमवार तड़के संसद भवन की एनेक्सी इमारत के छठे फ्लोर पर आग लग गई। दमकल विभाग के मुताबिक, एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल, दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर लगी थी। राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर 5 दमकल की गाड़ियां मौजूद रहीं। दमकल विभाग का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल की गाड़ियां भिजवाई गई हैं। वहीं अब जानकारी मिली है कि आग को काबू में करने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां लगाई गईं।

जानकारी के मुताबिक संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इससे पहले साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के एक कमरे में भी आग लग गई थी। हालांकि जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। दमकल की गाड़ियों ने आग को जल्द ही नियंत्रण में कर लिया था।

वहीं दो दिन पहले दिल्ली के ओखला में भी आग लगने की खबर आई थी। यहां लालकुंआ इलाके में ई-कार्ट बिल्डिंग में आग लग गई थी। आग बिल्डिंग के गोदाम में लगी थी। जिसे नियंत्रण में करने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची थीं। इससे कुछ दिन पहले दक्षिणी दिल्ली के टिगरी इलाके में एक एलपीडी सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। यहां आग काफी भीषण लगी थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां भेजी गईं और आग को काबू में किया गया।
लेकिन सोचना वाली बात ये है की साल 2020 और मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल बद से बदत्तर रहा। लोगों के घर उजड़ गए परिवार खत्म हो गए लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे की ही बात सोच रही है। अब देखने वाली बात ये होगी की आने वाला समय इस सरकार और इस देश की जनता के लिए क्या नया मोड़ लेकर आता है।
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…