सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, वाराणसी पुलिस लाइन में कोरोना की एंटीजन जांच के दौरान 3-4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम की सुरक्षा में इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पुलिस लाइन हैलीपैड पर लगाई गई थी। शायद यही वजह थी कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम भी अचानक बदल दिए।
सीएम योगी को कोविड पर बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के सभागार में बैठक करके वापस हैलीपैड से पुलिस लाइन जाना था। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस जाना था। लेकिन पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने पर सीएम का कार्यक्रम बदल दिया गया और वह सीधे बीएचयू से ही सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे।
बता दें की बीएचयू में दो मरीजों की मौत की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। बीएचयू सेंट्रल ऑफिस में मीटिंग के दौरान सीएम ने सुसाइड को लेकर चर्चा की। बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर के मुताबिक सीएम योगी इसे लापरवाही नहीं बल्कि हादसा मानते हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोविड पर हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि हम विभिन्न संस्थानों को भी प्रशिक्षित करें। लोगों को भी प्रशिक्षित करें और अपनी सुविधाओं को भी अधिक से अधिक बढ़ाएं, क्रिटिकल केयर की सुविधाओं को और भी बढ़ाने की बात कही गई है।
अब ऐसे में हालात लगातार ठीक होने की जगह बिगड़ते जा रहें है। लेकिन अब ऐसे में सीएम योगी की सुरक्षा में लगे लोगों के लिए ही पुलिसकर्मी कोरोना संक्रामित निकले है तो ऐसे में सीएम को चाहिए की अपना टेस्ट कराएं।
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?
गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…