ब्राह्मण द्विज पुरुष खुद को प्रगतिशील कहने के पहले ये करे
BY_Dr. Manisha Bangar
ब्राह्मण सवर्ण पुरुषों ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फेमिनिस्ट का चोला पहनकर ज्ञान बाटने और खुद महिलाओं से भी दो कदम ज्यादा क्रांतिकारी बताने के बजाय ‘ ब्राह्मण ‘ होना ही कितना क्रूर है ये बताना ज्यादा ठीक होगा.
ब्राह्मण शब्द ही असमानता , वर्चस्व, दमन का सूचक है इस बात को गांव गांव, शहर शहर, गली गली, हर मुलाकात, हर वार्तालाप, हर भाषण, हर मजलिस में बताना शुरू करे. ये शब्द और इससे जुड़ा दमनकारी वर्चस्व एक कबिलाई आक्रमणकारी अमानवीय असभ्य गुट की खुराफात है जो आज भी बरकरार है ये बताना होगा. राष्ट्र और सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में इस सोच ( ब्राह्मणी वर्चस्व) को खारिज करना होगा .
यूंही शब्दो की जलेबी बनाकर जेंडर पर गोल गोल विमर्श और भ्रम पैदा करने वाली खोखली बाते सोशल मीडिया पर लिखने के बजाय सत्ता के केंद्र में ( सांस्कृतिक सामाजिक और राष्ट्रीय स्तंभों में) जहां ब्राह्मण पुरुष बैठ कर स्त्री के व्यक्तिगत और पब्लिक लाइफ पर निर्णय लेकर उसे नियंत्रित करते है वहां से ब्राह्मण पुरुषों को कैसे हटाया जाए या उन्हें अपने एकाधिकार त्यागने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए इसपर विचार विमर्श शुरू करें .
साथ ही में विनाशकारी ब्राह्मणी धर्म ग्रंथो कि समीक्षा करने के लिए संघठन और आंदोलन निर्माण कर खुद के दुष्कृत्य को पलटना होगा .बहुत काम है . बहुत महत्वपूर्ण काम है . पहले ये करें. ये किए बिना ‘ फेमिनिस्ट ‘ बन कर फर्जी फोकट ज्ञान बांटने से क्या फायदा?
ब्राह्मण द्विज पुरुष महिला सशक्तिकरण पर भाषण और लेख लिखने के बजाय ब्राह्मण की अवधारणा और व्यवस्था को ध्वस्त करने में लग जाए तो ‘ फेमिनिज्म ‘ अपने आप में हयात में आ जाएगा.
~ डॉ. मनीषा बांगर
~सामाजिक राजनितिक चिंतक, विश्लेषक एवं चिकित्सक.
~राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीपल पार्टी ऑफ़ इंडिया-डी ,
~गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट और लिवर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट
~पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ और मूलनिवासी संघ
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटरऔर यू-ट्यूबपर जुड़ सकते हैं.)
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…