Home Uncategorized CBI करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ,क्या मौत के बाद सुशांत को फंदे पर लटकाया गया?
Uncategorized - August 24, 2020

CBI करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ,क्या मौत के बाद सुशांत को फंदे पर लटकाया गया?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस जब से सीबीआई के हाथ में आया है तब से जांच की रफ्तार काफी तेज हो गई है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ और पड़ताल में लगी हुई है और अब एक नया एंगल इस जांच में निकल कर सामने आया है। सुशांत की मौत की वजह को लेकर शुरू से ही कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे और अब कहा जा रहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि किसी ने मौत के बाद या बेहोशी की हालत में सुशांत को फंदे पर लटकाया हो।

सूत्रों की मानें तो सीबीआई भी इस बात की संभावना जता रही है। इस मामले में जांच एजेंसी आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है, रिया ने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया? सुशांत को क्या बीमारी थी? कौन डॉक्टर थे जो उसका इलाज कर रहे थे? जैसे तमाम सवाल हैं जो आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछ सकती है।

मालूम हो कि इस मामले में सीबीआई क्राइम सीन पर मौजूद नीरज, सिद्धार्थ और दिपेश से पूछताछ कर चुकी है। देर रात तक रजत मेवाती से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। पूछताछ में सभी से सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में बात की गई और पूछा गया कि सुशांत की जिंदगी में रिया का कितना दखल था? उसके पैसों में कितना दखल था? फाइनेंस रिलेटेड कई सवाल सीबीआई ने पूछे।

इंटेरोगेशन में तकरीबन तीनों के ही जवाब रिया पर जाकर खत्म हो रहे थे। लिहाजा अब रिया इस मामले की अगली कड़ी हैं. जिनसे पूछताछ किए जाने की जरूरत है. आज किसी भी वक्त सीबीआई रिया से पूछताछ करेगी. मालूम हो कि सुशांत के करोड़ों फैन्स और उनका परिवार शुरू से ये बात कहता रहा है कि सुशांत की हत्या की गई है।

`लेकिन लगातार रिया का बयानों से पलटना दूसरी तरफ नीरज और सिद्धार्थ पिठानी के बयानों मे फर्क ये साफ कर रहा है की दाल में कुछ तो काला है। या फिर ये दोनों कुछ ना कुछ बचा रहे है। फिलहाल CBI की जांच कहा पहुंचती है और क्या निकलकर तथ्य सामने आएगा ये आने वाला बक्त बताएगा ।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…